Surprise Me!

पन्ना की खदान में मिला लाखों रुपए का हीरा

2019-09-02 181 Dailymotion

<p>पन्मा। देश-दुनियां में उज्जवल किस्म के हीरा खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना में गणेशात्सव के पहले दिन एक मजदूर की किस्मत चमक गई। उसे लीज पर ली गई एक उथली हीरा खदान से चार कैरेट चार सेंट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसकी कीमत लाखों रूपए में हैं। मजदूर का कहना है कि अब वो अच्छी तरह से रह सकेगा और अपने बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ा-लिखा सकेगा। </p>

Buy Now on CodeCanyon