Surprise Me!

मालिक की लाश को फ्रिज में बंद कर ले गया नौकर, डांट से तंग आकर रची थी खौफनाक साजिश

2019-09-03 836 Dailymotion

91 Year Old Killed By servant in Delhi Greater Kailash five arrested<br /><br />नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए 91 साल के बुजुर्ग के अपहरण और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में नौकर सहीत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी नौकर ने बताया है कि वह खोसला की डांट-फटकार से तंग आ चुका था। उसने बुजुर्ग की हत्या गला दबाकर की थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चैम्पियन गाड़ी और फ्रिज को भी बरामद कर लिया है। <br />

Buy Now on CodeCanyon