Surprise Me!

जमींदाराें ने दलिताें काे लाठियाें से पीटा

2019-09-04 1 Dailymotion

<p>मुक्तसर. गांव संगूधाैनप में पंचायती जमीन से दलित परिवाराें से कब्जा छुड़ाने के लिए जमींदार दादे, बाप और पाैत्र ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दलिताें काे लाठियाें से पीटा। मारपीट में कई व्यक्ति घायल हो गए। मारपीट करते एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में थाना सदर पुलिस ने अमरजीत सिंह, उसके पुत्र शमिंदर सिंह और पाैत्र यादविंदर सिंह व ठेकेदारा बूटा के खिलाफ मामला दर्ज करके अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में घायल हरपाल सिंह व सीमा रानी सिविल अस्पताल में उपचराधीन हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon