Surprise Me!

नालासोपारा में गटर में गिरा 6 साल का बच्चा, शव बरामद

2019-09-05 1 Dailymotion

<p>मुंबई. शहर में जारी भारी बारिश के बीच नालासोपारा इलाके में बुधवार शाम को गिरे 6 साल के बच्चे का शव गुरुवार सुबह बरामद हो गया। जांच में सामने आया है कि जलजमाव के बाद सड़क पर कमर तक पानी भर गया था जिसे निकालने के लिए निगम के लोगों ने गटर का ढक्कन खोल दिया था। आरोप है कि ढक्कन खोलने के बाद वहां कोई भी संकेत नहीं लगाया गया और बच्चा अनजाने में उसमे जा गिरा।</p>

Buy Now on CodeCanyon