Surprise Me!

रिश्ववत नहीं देने पर सिपाही ने दुकान उजाड़ने की दी धमकी,वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने कियगा सस्पेंड

2019-09-05 34 Dailymotion

लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर थाने के एक सिपाही का दुकानदारों से रंगदारी का वीडियो वायरल हो रहा है जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है<br />सूबे के पुलिस मुखिया को ये खबर जरूर देखनी चाहिए कि आप ''ऑल इज वेल '' की बात कर रहे हैं लेकिन देखी आपकी पुलिस सूबे में क्या कर रही है<br />आप विजुअल में सफेद कपड़े और टोपी पहने जिस शख्स को देख रहे हैं यह कोई फिल्म में विलेन नहीं है यह संपूर्ण नगर थाने में तैनात एक सिपाही है लेकिन इसके काम विलेन वाले है देखिये किस दबंगई से बाजार में दुकानदारों से दुकान लगाने के नाम पर रंगदारी वसूल कर गाली गलौज कर गुंडई किस तरीके से गाली-गलौज कर मुह माँगी रकम न देने पर कोतवाल साहब की जीप आने की धमकी दे दुकान उजड़ने का रौब दिखा रहा है वीडियो को देख जिले की कप्तान साहिबा ने जांच के आदेश दे दिए थे जांच के बाद सिपाही को निलबित कर दिया गया है ।

Buy Now on CodeCanyon