Surprise Me!

VIDEO: कुख्यात बिल्डर कमलेश रामाणी को गुजरात पुलिस ने फ्लैट में युवती के साथ दबोचा

2019-09-07 43 Dailymotion

watch video: Notorious builder Kamlesh Ramani arrested by Gujarat Police<br /><br /><br />राजकोट। गुजरात में कुख्यात बिल्डर कमलेश रामाणी कालवाड़ रोड स्थित तुलिप बिल्डिंग के फ्लैट से धर लिया गया है। फ्लैट में वह नशे में धुत था और एक युवती के साथ अकेला था। पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कमलेश रामाणी को पासा एक्ट के तहत वडोदरा जेल भेज दिया गया है। उस पर रेप, एसिड अटैक, फायरिंग आदि के 17 मुकदमें दर्ज हैं। नशा कराकर उसने दो युवतियों को पहले भी हवस का शिकार बनाया था।<br />

Buy Now on CodeCanyon