Surprise Me!

कार सवार का 'नो हेल्मेट' में चालान किया

2019-09-07 94 Dailymotion

<p>अलीगढ़. अलीगढ़ में यातायात पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई है। यहां ऑनलाइन ई-चालान सिस्टम के तहत एक कार चालक का 500 रुपए का चालान काट दिया। जुर्म बताया गया कि उसने कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहन रखा था। पुलिस कार्रवाई से आहत व्यापारी शनिवार को हेलमेट लगाकर कार से एसपी यातायात के पास पहुंचा और विरोध दर्ज कराया। एसपी अजीजुल हक ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। चालान कैंसिल कर दिया जाएगा। </p>

Buy Now on CodeCanyon