Surprise Me!

बाबा श्री चंद जी का 525 प्रकाश पर्व

2019-09-07 4 Dailymotion

पठानकोट के साथ लगते गुरुद्वारा श्री बाठ साहिब जो की गुरु नानक देव जी के बड़े सपुत्र बाबा श्री चंद जी की तपस्थली है जहां पर बाबा श्री चंद जी ने 62 साल तपस्या की थी जिसके कारण इस पवित्र जगह को श्री बाठ साहिब गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है जहां पर आज बाबा श्री चंद जी का 525 वां जनम दिन बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है इस अबसर पर अखंड पाठ करबाया गया जिस में हजारो लोगो ने आ कर बाबा जी की तप स्थली में माथा टेका और बाबा श्री चन्द जी के आगे अरदास की इस मोके पर संगत ने रागी जथो और कथा वाचक द्वारा किये गए शब्द कीर्तन का भी आनंद माना और अपना जीबन सफला किया जहां एक तरफ कीर्तन दरवार सजाये गए वहीं लोगो ने मेले का भी आनंद माना जहां पर दुकानदारो की और से समान लगाया गया था जिसे आई हुई संगत खूब पसंद कर रही थी

Buy Now on CodeCanyon