Surprise Me!

VIDEO: खाने के बिल पर बिफरे ग्राहक, होटल मालिक को मारीं लाठियां और लूट ले गए माल

2019-09-09 132 Dailymotion

watch video: customers looted hotel at mehsana district and beaten owners<br /><br /><br />महेसाणा। गुजरात में महेसाणा जिले में अहमदाबाद हाइवे पर वॉटरपार्क के सामने स्थित सहजानंद होटल को लूट लिया गया। खाना खाने आए 5-6 लोगों ने होटल मालिक और उसके बेटे को लाठियां मारीं। उसके बाद नकदी और अन्य सामान ले भागे। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि फुटेज में सभी हमलावरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। उसी के आधार पर उन्हें पकड़ा जाएगा। होटल मालिक के विपुलभाई प्रजापति ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। विपुलभाई प्रजापति ने बताया कि दिलीप चौधरी, किरण चौधरी और पियुष चौधरी समेत दो अनजान लोगों ने हमला लिया। हमें लाठियों से पीटा। 60 हजार के कैश समेत 1.85 लाख रुपयों की लूट हुई।<br />

Buy Now on CodeCanyon