Surprise Me!

पेड़ों का महत्व समझाने के लिए फुटबॉल स्टेडियम में बनाया जंगल

2019-09-10 470 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. ऑस्ट्रिया के एक फुटबॉल स्टेडियम के बीचों-बीच अस्थायी खूबसूरत जंगल बना दिया गया है। जंगल की कटाई और ग्लोबल वॉर्मिंग को ध्यान में रखते हुए एक स्विस कलाकार क्लाउस लिटमैन ने क्लैगनफर्ट शहर में स्थित वॉर्गेसी स्टेडियम में 300 से अधिक पेड़ लगा कर जंगल बना दिया है। इस जंगल को आम लोगों के लिए खोल दिया गया और ये अक्टूबर तक विजिटर्स के लिए खुला रहेगा।  ये एक आर्ट इंस्टॉलेशन है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। लिटमैन ने ऑस्ट्रियाई कलाकार और आर्किटेक्ट मैक्स पिंटनर की मदद से इसे पूरा किया। उन्होंने 30 साल पुरानी डायस्टोपियन कला से प्रेरित होकर पेड़ों को कतार में लगाकर एक तय डिजाइन में जंगल तैयार किया। </p>

Buy Now on CodeCanyon