Four youth physical attack with 12th student<br /><br />इटावा। इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 12वीं की छात्रा 22 अगस्त सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। छात्रा के वापस नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने थानें में उसी दिन गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने युवती को काफी तलाश, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच पिता को पता चला कि चार युवक उसकी बेटी को दिल्ली उठा ले गए हैं। पिता की सूचना पर पुलिस ने युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया।<br />