agra/father-locked-his-minor-son-due-to-new-motor-vehicle-act<br /><br />आगरा। मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के तहत जुर्माने की राशि कई गुना अधिक बढ़ गई। नियत तोड़ने वालों में डर पैदा हो गया है। आगरा में एक शख्स ने तो जुर्माने के डर की वजह से अपने नाबालिग बेटे को ही कमरे में बंद कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बच्चे को मुक्त कराया।<br /><br />एत्माद्दौला क्षेत्र के शाहदरा में रहने वाले धर्म सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। धर्म सिंह का बड़ा बेटा 16 साल का है। वह काफी समय से एक बाइक दिलाने की जिद पर अड़ा था। धर्म सिंह ने बेटे की बात मानकर पिछले 12 अगस्त को फाइनेंस कराकर मोटर साइकिल दिला दी। बेटा भी खुश हो गया और घर के कई काम भी आसान होने लगे।<br /><br />