Surprise Me!

तारबंदी पार करके भारत आया पाकिस्तानी घुसपैठिया, पूछताछ में बताया यह खतरनाक प्लान

2019-09-11 7 Dailymotion

Pak citizen arrested from barmer Rajasthan after Crossing Border<br /><br />ाड़मेर। राजस्थान में पाक घुसपैठिया पकड़ा गया है। यह मुनाबाव के पास से तारबंदी पार करके भारत में घुसा और राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांव अकली गांव तक पहुंच गया। फिर ग्रामीणों ने इसे पकड़कर सीमा सुरक्षा बल के हवाले कर दिया।<br /><br />शुरुआती पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। खबर है कि भारत में घुसे इस पाक नागरिक ने बताया है कि वह भारतीय सेना की तैनाती और छावनियों की जानकारी लेने के लिए बॉर्डर पार करके आया है। फिलहाल घुसपैठिए से पूछताछ जारी है।<br /><br /><br />पाक के अमरकोट का रहने वाला है भागचंद<br /><br />बाड़मेर एएसपी खीवसिंह भाटी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा लांघकर आया युवक महज 17 साल का है। खुद को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अमरकोट जिले के धोरोनारो तहसील के पीरकोट गांव का रहने वाला भागचंद कोली बता रहा है। यह मुनाबाव-खोखरापार के रास्ते मंगलवार सुबह हिन्दुस्तान में दाखिल हुआ था। इसके बाद वहां से यह गांव अकली पहुंचा।<br /><br />बाड़मेर में की जा रही पूछताछ

Buy Now on CodeCanyon