Surprise Me!

अचानक पान की दुकान पर पहुंचीं स्मृति ईरानी, बोलीं- 'प्लीज पॉलीथिन का यूज न करें'

2019-09-11 2,097 Dailymotion

amethi/smriti-irani-arrives-at-pan-shop-and-calls-ban-on-plastic<br /><br /><br />अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर है, और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत भी करेंगी। इस दौरान स्मृति ईरानी अचानक से एक पान की दुकान पर पहुंच गई। यहां उन्होंने चिप्स का पैकेट खरीदा और दुकानदार से पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी।<br /><br />इसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से अमेठी के ताला स्थित सगरा तालाब पहुंचा। यहां केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने तालाब की भूमि का निरीक्षण किया और लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे। बता दें, नगर पंचायत की ओर से सगरा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाना है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon