Surprise Me!

डॉ. बी रमन्ना से मिलकर चौंक गए बिग बी

2019-09-12 1 Dailymotion

टीवी डेस्क. गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति-11' कुछ ऐसे प्रतियोगियों के साथ दर्शकों को लुभा रहा है, जिनके पास न केवल बताने के लिए एक कहानी है बल्कि वे एक संदेश भी साझा करते हैं। वे वास्तविक जीवन के नायक भी हैं जिन्होंने अपनी लड़ाई लड़ी है। ऐसे ही एक करमवीर इस सप्ताह हॉट सीट पर दिखाई देंगे जिन्होंने 35 साल पहले अमिताभ बच्चन को बचाया था।</p> <br /> <br />बैंगलुरू के पद्मश्री डॉ. बी रमन्ना राव एक मुफ्त क्लीनिक चलाते हैं। जहां उनके साथ उनके बेटे चरित और अभिजीत भी गरीबों का नि:शुल्क इलाज करते हैं। 15 अगस्त 1973 को एमबीबीएस डिग्री लेने के दूसरे ही दिन डॉ. रमन्ना के पिता ने उनके फ्री क्लीनिक का उद्घाटन कर दिया था।क्लीनिक पहले एक टेन्ट में शुरू हुआ, जो बैंगलुरू से करीब 35 किमी दूर टी बेगुड़ में था। यह सिलसिला पिछले 46 साल से चल रहा है। हर रविवार को लगने वाले फ्री क्लीनिक में तकरीबन 1000 पेशेंट पहुंचते हैं। मरीज रात 3 बजे से ही लाइन में लगना शुरू हो जाते हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon