Surprise Me!

करौली बाघ हमला : चारपाई पर बैठे युवक को उठा ले गए टाइगर, तड़पा-तड़पाकर ली जान

2019-09-13 11 Dailymotion

26 Year old Man died in tiger attack in Karauli Rajasthan<br /><br />करौली। राजस्थान के करौली जिले में टाइगर ने एक युवक की जान ले ली। 26 वर्षीय यह युवक चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान टाइगर ने हमला किया और युवक की गर्दन दबोचकर उसे खेतों में ले गया, जहां परिजनों को युवक मृत मिला।<br /><br />बता दें कि करौली जिले के सपोटरा की कालागुड़ा ग्राम पंचायत के सिमिर बाग गांव में कैलादेवी व रणथंभोर वन्यजीव अभ्यारण्य विभाग की उदासीनता के कारण पिछले पांच से टाइगर टी-104 आबादी क्षेत्र में विचरण कर रहा है।<br /><br />सुबह सवा आठ बजे किया था हमला<br /><br />ग्रामीण राजेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि पिंटू पुत्र रामसहाय माली सिमिर के आरामपुरा स्थित अपने घर पर चारपाई पर बैठा। सुबह करीब 8:15 बजे टाइगर टी-104 ने अचानक हमला कर दिया और पिंटू के पीछे से सिर व गर्दन को दबोच लिया। फिर उसे घसीटते हुए रतालू के खेत में ले गया।<br /><br />मां ने दरांती से किया हमला<br /><br />टाइगर पिंटू को लेकर जा रहा था। तब उसकी मां ने देख लिया। उसने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जान की परवाह किए बगैर बेटे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ गई। टाइगर पर उसने दरांती फेंककर मारी, मगर टाइगर ने पिंटू को नहीं छोड़ा। मां का बस नहीं चला तो वह जोर-जोर शोर मचाने लगी।<br />

Buy Now on CodeCanyon