Surprise Me!

नेताओं के बीच चले लात-घूंसे, इमरान चाेर है के लगे नारे

2019-09-13 3,919 Dailymotion

<p>पाक संसद में इमरान की पाटी के नेताओं और विपक्षियों में झगड़ा। संयुक्त सत्र के दौरान नेताओं में जमकर चले लात-घूंसे। इस लड़ाई का लाइव प्रसारण न्यूज चैनल पर भी दिखाया गया। झगड़े के वक्त पाक राष्ट्रपति सदन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने इमरान को चाेर कहा। विपक्षी नेता गली-गली में शोर है, इमरान नियाजी चोर है के नारे लगे। पाक संसद में फाइट का शर्मनाक नजारा पूरे पाकिस्तान में देखा गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon