seven year old boy murdered by servant in agra<br /><br />आगरा। ताजनगरी आगरा में एक सितंबर से गायब सात वर्षीय धनराज की जान उसके घर के नौकर अनिल ने ही ले ली। मोबाइल टूटने से नाराज हुए नौकर ने मासूम की बेरहमी से हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया था। वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया। परिजनों ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई तो कप्तान के आदेश पर पुलिस एक्शन में आई। फरार नौकर को शमशाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। फिर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी नौकर की निशानदेही पर शव बरामद हो गया।<br />