bihar-locals-in-muzaffarpur-confronted-policemen-for-not-wearing-seat-belts-while-driving<br /><br /><br />नई दिल्ली। जब से संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है, तब से भारी जुर्माना और पुलिसकर्मियों द्वारा नियमों का पालन ना करने को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी का एक उदाहरण मुजफ्फरपुर में देखने को मिला। मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मियों को बिना सीट बेल्ट के चलने पर स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। भीड़ ने एमवीआई को कमिश्नर ऑफिस तक खदेड़ दिया।<br /><br />कुछ दुकानदार और महिलाओं ने हंगामा करते हुए उनके वाहन का पीछा किया। हालांकि, किसी तरह वहां से वे निकल गए। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मी के बीच बहस होती रही। स्थानीय लोगों ने सीट बेल्ट ना पहनने पर आपत्ति जताई। दरअसल, पुलिसकर्मी कलेक्ट्रेट के सामने तिराहे पर बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को रोककर चालान काट रहे थे। इस दौरान कई लोग बाइक छोड़कर भाग गए, जिसे जब्त कर लिया गया।<br /><br />