watch video: husband gives triple talaq to wife after birth of three children<br /><br />हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के माधवगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके शौहर ने 3 बार तलाक—तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। महिला का 2007 में निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही शौहर उसे दहेज के लिए तंग करता रहता था। वह उससे मोटरसाइकिल, सोने की चेन जैसी चीजें मांग रहा था। दोनों के 3 संतानें भी हो गईं। जिनमें 2 बेटियां और एक बेटा हुआ। महिला का कहना है कि शौहर मारता—पीटता था। वह अक्सर मायके को भगा देता था। अब उसने ट्रिपल तलाक दे दिया है।<br />