Surprise Me!

बारिश से राहत देने इंद्रदेव से की कामना

2019-09-16 259 Dailymotion

<p>शाजापुर. एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से परेशान लोग अब बारिश बंद होने के लिए टोटके का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। सोमवार को कालीसिंध गांव में लोगों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाली। ढोल की थाप पर नाचते हुए लोग अर्थी को लेकर श्मशान घाट से गांव पहुंचे। दरसल, ग्रामीणों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए अपने ही टोटके को वापस लिया है। इन्होंने बारिश की खेंच हो जाने पर बारिश की कामना को लेकर 26 जुलाई को जिंदा आदमी की शवयात्रा निकालकर उसे शमशान घाट पहुंचाया था।</p>

Buy Now on CodeCanyon