Surprise Me!

पठानकोट में डेंगू के 11 मरीज आये सामने / अस्पताल प्रशासन ने लोगो को जागरूक रहने की कड़ी अपील

2019-09-18 14 Dailymotion

बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही सेहत विभाग द्वारा लोगो को डेंगू प्रति जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया गया था जिस के चलते जहां सेहत विभाग की तरफ से लोगो को डेंगू से बचने के उपाय बताते गए वही दूसरी तरफ बार बार कहने के बावजूद न मानने वाले लोगो के चालान भी काटे गए ताकि लोग जागरूक हो सके। सेहत विभाग के इतने प्रयासों के बावजूद 11 डेंगू के पॉजिटिव मरीज सामने आए है जिन में से 2 लोकल शहर से है जबकि 9 केस आस पास के इलाकों से सबंधित है। लोगो को आ रही इस परेशानी के चलते एक बार फिर से सेहत विभाग लोगो को जागरूक रहने की अपील की है। <br />व/ओ--------डेंगू के चलते जब इस सबंधी सिविल अस्पताल के एस. एम.ओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा चलाये गए जागरूकता अभियान के बावजूद अब तक डेंगू के 11 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है जिन में से 2 लोकल ओर 9 केस आस पास के इलाकों से सबंधित है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी से बचाव ही इस का सही इलाज है। इस लिए अपने आस पास सफाई रखे और पानी को जमा न होने दे।

Buy Now on CodeCanyon