Surprise Me!

जयपुर में पकड़े गए करोड़ों के नकली नोट, दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े

2019-09-19 245 Dailymotion

fake-notes-of-crores-caught-in-jaipur-two-accused-arrested<br /><br />जयपुर। राजस्थान सीआईडी सीबी क्राइम ब्रांच और माणक चौक थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजधानी में 4 करोड़ 77 लाख की नकली नोटों की खेप पकड़ी है। टीम ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।<br /><br />पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। गिरोह में कई और लोगों के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है। पूरी कार्रवाई एडीजी क्राइम बीएल सोनी व जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपित खेमचंद और राजेश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.77 नकली नोटों के अलावा नकली पिस्टल, एटीएम, सहकारिता के पट्टे व फर्जी सील आदि बरामद की गई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नकली नोट दिखाकर ठगी का काम करता था। आरोपित खेमचंद और राजेश पूर्व में हत्या, जाली नोट सप्लाई सहित कई गंभीर मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को पूछताछ मे कई अन्य मामले खुलने की भी उम्मीद है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon