Rajasthan Police ASI Jagdis Sagar slapped to Old Man watch CCTC video<br /><br />कपिल चीमा<br />भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल पुलिस थाने के एक एएसआई ने एक बुजुर्ग के थप्पड़ मार दिया। एएसआई की यह शर्मनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर हो रहा है। वहीं, आरोपी एएसआई को भरतपुर एसपी ने सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच बयाना सीआई को सौंपी गई है।<br /><br />घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। मामले के अनुसार के एक बुजुर्ग दम्पति रुदावल के बाजार से गुजर रहे थे। तभी वहां पर रुदावल पुलिस थाने में तैनात सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर जगदीश सागर पहुंचता था। बुजुर्ग दम्पति एएसआई से किसी मामले में बातचीत करते हैं।<br /><br />देखते ही देखते अचानक जगदीश सागर गुस्सा हो जाता है और बुजुर्ग पर हाथ उठा लेता है। उसके गोल पर जोरदार थप्पड़ मारता है, जिससे बुजुर्ग नीचे सड़क पर गिर जाता है। बीच बाजार में एएसआई ने बेशर्म होकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।<br /><br />इसके अलावा वहां मोटर साइकिल पर थाने का अन्य पुलिसकर्मी भी वर्दी में ही मौजूद था। दोनों ने ही थप्पड़ मारे जाने के बाद जमीन पर गिरे बुजुर्ग को उठाने तक की जहमत नहीं उठाई। जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने <br />बुजुर्ग के थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो तो उन्होंने नहीं देखा, मगर इस संबंध शिकायत जरूर मिली है।