केजरीवाल की जिद पर निकाला योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को - मयंक गांधी
2019-09-20 1 Dailymotion
आम आदमी पार्टी की पीएसी से दो वरिष्ठ सदस्यों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को बाहर करने के बाद भी पार्टी का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। पीएसी के सदस्य और पार्टी के बड़े चेहरे मयंक गांधी ने अब यादव और भूषण को हटाने के तरीके पर आपत्ति जताई है।