Surprise Me!

मैरी बन करीना ने मचाई धूम

2019-09-20 5 Dailymotion

ब्रदर्स का एक गाना इन दिनों बेहद धूम मचा रहा है जिसमें करीना कपूर गजब की खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं। गाने के बोल हैं मेरी सौ टका तेरी है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस तरह अग्निपथ का गाना चिकनी चमेली सुपरहिट हुआ था उससे आगे यह गाना निकल जाएगा। खास बात यह है कि करीना वाले गाने के पीछे भी वही टीम है जिसने चिकनी चमेली बनाया था। ब्रदर्स के निर्देशक बताते हैं कि इस गाने की शूटिंग मड आयलैंड में की गई और सात रात तक शूटिंग चली। करीना का गाना हॉट है या कैटरीना का, इसका फैसला आप कीजिए।

Buy Now on CodeCanyon