Surprise Me!

56 इंच का सीना 5.6 इंच का हो जाएगा मोदी पर कटाक्ष : 56-Inch Chest Will be Reduced to 5.6': Rahul

2019-09-20 1 Dailymotion

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 56 इंच की छाती छह महीने में 5.6 इंच की रह जाएगी। <br />उन्होंने कहा कि प्रधानंमत्री ने न खाऊंगा न खाने दूंगा का वादा किया था। उन्हें ललित मोदी को वापस लाना चाहिए। हम संसद में किसी भी तरह भूमि बिल को पास नहीं होने देंगे। किसानों की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे।

Buy Now on CodeCanyon