सलमान गद्दार हैं, पाकिस्तान चले जाएं, कहा प्रवीण तोगड़िया ने<br />विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने याकूब मेमन का बचाव करने पर फिल्म अभिनेता सलमान खान पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सलमान गद्दार हैं और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। विहिप नेता ने कहा कि जिस तरह भारत में आतंकवादियों का बचाव और समर्थन किया जा रहा हैउससे पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों का भी हौसला बढ़ रहा है और वे भारत में हमलों को अंजाम दे रहे हैं।