Surprise Me!

शाहरुख और मुझे एक-दूसरे की याद आती है : दीपिका

2019-09-20 2 Dailymotion

शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण ने तीन फिल्में साथ की हैं और दीपिका को अब शाहरूख की फिल्म में न होना अखरता है।<br />दीपिका कहती हैं ‘‘मेरे विचार से हमारे बीच बहुत ही अच्छा समीकरण है। इसके अलावा हमें एक दूसरे की याद आती हैं। बाद में उन्होंने जो फिल्में कीं, उनमें मुझे अपना न होना अखरा। सेट पर भी मुझे उनकी कमी खलती है।’’ <br />हाल ही में शाहरूख ने कहा था कि दीपिका उनके लिए भाग्यशाली है। उन्होंने यह भी कामना की थी कि दीपिका का सौभाग्य उनकी आगामी रिलीज ‘‘दिलवाले’’ के लिए उन पर भी असर डाले।

Buy Now on CodeCanyon