शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण ने तीन फिल्में साथ की हैं और दीपिका को अब शाहरूख की फिल्म में न होना अखरता है।<br />दीपिका कहती हैं ‘‘मेरे विचार से हमारे बीच बहुत ही अच्छा समीकरण है। इसके अलावा हमें एक दूसरे की याद आती हैं। बाद में उन्होंने जो फिल्में कीं, उनमें मुझे अपना न होना अखरा। सेट पर भी मुझे उनकी कमी खलती है।’’ <br />हाल ही में शाहरूख ने कहा था कि दीपिका उनके लिए भाग्यशाली है। उन्होंने यह भी कामना की थी कि दीपिका का सौभाग्य उनकी आगामी रिलीज ‘‘दिलवाले’’ के लिए उन पर भी असर डाले।