Surprise Me!

बिपाशा-करण शादी के लिए तैयार

2019-09-20 0 Dailymotion

युवराज सिंह के शादी करने के फैसले पर बिपाशा बसु ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी तो युवराज ने बधाई स्वीकारते हुए कहा कि बिपाशा अब तुम्हारी बारी तो बिपाशा ने जवाब दिया कि मेरा नम्बर भी जल्दी आएगा। बिपाशा के इस जवाब से बॉलीवुड में हलचल मच गई है कि बिप्स जल्दी ही शादी कर सकती हैं क्योंकि अब उनके करियर में कुछ खास बचा नहीं है। इन दिनों करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी नजदीकियों की चर्चा है क्योंकि दोनों साथ-साथ छुट्टियां मनाना, वर्कआउट करना और घूमना-फिरना कर रहे हैं। हालांकि करण को बिपाशा अपना खास दोस्त बताती हैं, लेकिन यदि वे निकट भविष्य में शादी करने वाली हैं तो संभव है कि करण ही उनके जीवन साथी बने। गौरतलब है कि दोनों की दोस्ती 'अलोन' की शूटिंग के दौरान हुई थी।

Buy Now on CodeCanyon