* भारत और पाकिस्तान ने अपने संबंधों में आए गतिरोध को खत्म करते हुए बुधवार को ‘समग्र’ वार्ता करने का फैसला किया।<br />* सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिव बातचीत के बाकी पहलुओं के बारे में फैसला करेंगे।<br />* आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर होगी बात।