Surprise Me!

रणबीर से लिपलॉक को ऐश्वर्या की नो

2019-09-20 0 Dailymotion

ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में व्यस्त हैं। फिल्म में रणबीर कपूर उनके अपोजिट हैं जो कि अनुष्का शर्मा के साथ भी रोमांस करते नजर आएंगे। स्क्रिप्ट के मुताबिक रणबीर और ऐश्वर्या के बीच एक किस सीन‍ फिल्माया जाना था, जिसे अब हटा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि ऐश्वर्या ने करण को कह दिया है कि वे करियर के इस मोड़ पर लव सीन और किसिंग सीन नहीं करना चाहती हैं। करण और बच्चन परिवार के बीच बेहतरीन संबंध है और इसी वजह से करण ने इन दृश्यों को नहीं फिल्माने का निश्चय किया है। करण अब इस तरह से सीन को शूट करेंगे जिसमें स्किन शो नहीं होगा।<br />गौरतलब है‍ कि शादी के बाद ऐश्वर्या ने 'धूम 2' में रितिक रोशन के साथ किस सीन किया था। बताया जाता है कि इस दृश्य को लेकर बच्चन परिवार खुश नहीं था। तब से ऐश्वर्या ने फैसला कर लिया है कि वे स्क्रीन पर इस तरह के दृश्य नहीं करेंगी।

Buy Now on CodeCanyon