Surprise Me!

कैटरीना-सलमान : फिर बढ़ रही है नजदीकियां?

2019-09-20 3 Dailymotion

कैटरीना कैफ जब से रणबीर कपूर से अलग हुई हैं उनकी मुलाकातें सलमान खान से बढ़ गई है। खुद सलमान लगातार कैटरीना से मिल रहे हैं और उन्हें खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं। अक्सर वे सेट पर कैटरीना से मिलने पहुंच जाते हैं। हाल ही में सलमान को पता चला कि कॉमेडी नाइट्स लाइव के सेट पर कैटरीना और आदित्य राय कपूर 'फितूर' का प्रचार करने के लिए आए हैं वे तुरंत सेट पर पहुंच गए और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। <br /><br />कैटरीना से सलमान देर तक बातें करती रहीं और पूरे समय उनके चेहरे पर मुस्कान थी। सलमान उन्हें खुश करने की यथासंभव कोशिश कर रहे थे। <br /><br />पिछले दिनों 'बिग बॉस' के सेट पर कैटरीना आई थीं तब भी कैटरीना से सलमान ने बहुत अच्छे से बात की थी।क्या सलमान और कैटरीना की नजदीकियां फिर बढ़ रही है? क्या सलमान और लुलिया के बीच संबंध ठीक नहीं है? इस तरह के सवाल बॉलीवुड की वादियों में गूंज रहे हैं?

Buy Now on CodeCanyon