खबर है कि केंद्र सरकार ने अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर के नाम तय कर लिए हैं। सूत्रों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन नए ब्रांड एंबेसडर होंगे। <br />सूत्रों के मुताबिक दोनों के नामों का औपचारिक ऐलान 26 जनवरी के बाद होगा। यह पहला मौका होगा जब सरकार सीधे तौर पर ब्रांड एंबेसडर को नियुक्त करेगी। दोनों को तीन साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। दोनों ही कलाकार अतुल्य भारत के लिए कोई पैसा नहीं लेंगे। गौरतलब है कि अब तक अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम कर रहे आमिर खान को सरकार ने आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया है।
