Surprise Me!

सनी देओल बनेंगे विलेन!

2019-09-20 14 Dailymotion

'घायल वंस अगेन' भले ही अपनी ऊंची लागत के अनुरूप बॉक्स ऑफिस पर वैसी सफलता नहीं हासिल कर पाई हो, लेकिन सनी देओल ने अकेले के दम पर भीड़ खींच कर दिखा दिया कि उनमें अभी भी दम है। उनके करियर में फिर उछाल आया है। निर्माता-निर्देशकों को सनी की याद आई है। <br /><br />खबर है कि सनी को एक फिल्म में विलेन का रोल ऑफर किया गया है और सनी सोच में पड़ गए। सनी ने आज तक निगेटिव तो छोड़िए ग्रे-शेड वाला किरदार भी नहीं निभाया है। उनका चेहरा ही कुछ ऐसा है कि वे हीरो के रूप में ही जमते हैं।<br /><br />उलझन में पड़े सनी क्या विलेन बनने का साहस दिखाएंगे, जल्दी ही पता चलेगा।

Buy Now on CodeCanyon