आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन के सदस्यों का आह्वान किया कि वे भारत को विश्व नेता बनाने का संकल्प लें जिससे कि समूचा विश्व ‘भारत माता की जय’ कह सके। अहमदाबाद में भागवत ने संघ सदस्यों की सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें अपने देश को विश्व नेता बनाने की दिशा में काम करना है और हमें ऐसा बनना है कि समूची दुनिया कहे ‘विश्व गुरु भारत माता की जय।’ और यह हमारा निजी संकल्प, सामूहिक संकल्प, हमारा एकमात्र संकल्प है..