Surprise Me!

बिज़नेसमैन के साथ मल्लिका शेरावत का रोमांस

2019-09-20 2 Dailymotion

मल्लिका शेरावत भी आखिर प्यार में पड़ ही गई हैं। वे इन दिनों एक रियल एस्टेट बिज़नेसमैन सिरेल ऑग्जनफैंस के साथ रोमांस कर रही हैं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई। मुलाकात होते ही दोस्ती हुई और दोस्ती होते ही प्यार। मल्लिका ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। मल्लिका ने ट्वीट किया है- 'प्यार दुनिया का सबसे अच्छा अहसास है।' वैलेंटाइन डे पर मल्लिका के फ्रेंच बॉयफ्रेंड ने उन्हें एक लक्ज़री कार सहित कई महंगे उपहार दिए।<br /><br />हालांकि मल्लिका के बारे में कहा जाता है कि फिल्मों में आने के पहले उन्होंने दिल्ली में रहने वाले पॉयलेट करण सिंह गिल के साथ शादी की थी। उस समय मल्लिका एअर होस्टेस थी। उनका नाम रीमा लांबा था। शादी के बाद मल्लिका ने हीरोइन बनने की सोची और पति से अलग हो गईं।

Buy Now on CodeCanyon