Surprise Me!

स्टील के कलश में फंसा बच्ची का सिर, कटर से काटकर निकाला

2019-09-20 0 Dailymotion

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सालोंन में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया जब एक बच्ची ने खेल-खेल में अपना सिर एक स्टील के कलश में फंसा लिया। बच्ची घुटन से तड़पने लगी सभी यह नजारा देख कर सहम डर गए। वहीं बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था। कुछ लोगों ने मामले की गंभीरता को लेते हुए पास ही मौजूद एक वैल्डिंग वाले को बुलाया और तब कहीं जाकर इलैक्ट्रिक कटर की मदद से स्टील के कलश को काटा गया और बच्ची के सिर को सकुशल निकाला गया।

Buy Now on CodeCanyon