Surprise Me!

भारत और ईरान ने चाबहार समझौते पर किए हस्ताक्षर

2019-09-20 23 Dailymotion

भारत ने सोमवार को ईरान के साथ महत्वाकांक्षी चाबहार बंदरगाह परियोजना के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे अफगानिस्तान तक सीधे संपर्क के साथ-साथ मध्य एशियाई देशों तक उसकी पहुंच बढ़ जाएगी। इस परियोजना के पूरे होने पर पाकिस्तान जाए बिना ही भारत का समुद्र से नहीं जुड़े अफगानिस्तान तथा अन्य मध्य एशियाई देशों के साथ आवागमन आसान हो जाएगा। चाबहार बंदरगाह पहुंचने के बाद इन देशों के साथ ईरान के माध्यम से रेल और सड़क संपर्क स्थापित हो जाएगा। मोदी तथा ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की मौजूदगी में दोनों देशों ने चाबहार परियोजना के साथ 11 अन्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए। दोनों नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विश्वास व्यक्त किया कि चाबहार परियोजना भारत और ईरान के बीच सहयोग का नया प्रतीक बनेगा।

Buy Now on CodeCanyon