सलमान खान की 'सुल्तान' को प्रदर्शित होने में ज्यादा समय नहीं है। अब वे नए सिरे से फिल्म साइन कर रहे हैं जिन पर वे ईद के बाद काम शुरू करेंगे। कबीर खान की फिल्म फाइनल हो चुकी है जो अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी। राजकुमार संतोषी को भी सलमान ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। संतोषी की फिल्म अगले वर्ष दिवाली पर रिलीज होगी। इसके अलावा सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म के लिए भी सलमान ने हां कह दिया है। <br /><br />अनीस बज्मी की भी एक स्क्रिप्ट सलमान को पसंद आई है। सलमान के कहने पर अनीस उस स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने में जुट गए हैं। खास बात यह है कि यह ‘नो एंट्री’ का सीक्वल नहीं है। <br /><br />अनीस ने पिछली बार सलमान को लेकर 'रेडी' बनाई थी जो सफल रही थी।