अक्षय कुमार बॉलीवुड के महंगे सितारे हैं। ज्यादा फीस लेने के कारण उनकी कुछ फिल्में असफल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने मुनाफे में हिस्सा लेना शुरू किया, लेकिन अब फिर उन्होंने नीति बदल दी है। अब तो वे एक दिन का एक करोड़ रुपये ले रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी 2' साइन की है। इस फिल्म में वे प्रतिदिन काम करने के बदले में एक करोड़ रुपये लेंगे।