Surprise Me!

आईएस सरगना बगदादी के मारे जाने की खबर

2019-09-20 1 Dailymotion

आतंकवादी संगठन आईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी के अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में मरे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईएस की संवाद समिति अमाक न्यूज ने कहा है कि रविवार को बगदादी की मौत हो गई है। इसके पहले, सोमवार को इराकी टीवी ने दावा किया था कि बगदादी हवाई हमले में घायल हो गया है। सीरियाई सीमा के निकट गुरुवार को हुए हवाई हमलों में आईएस कमांडरों के छिपने के ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले में अल-बगदादी के साथ ही आईएस का एक अन्य कमांडर भी घायल हो गया था। हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक रूप से अमेरिका या अन्य सहयोगी देशों का बयान सामने नहीं आया है।

Buy Now on CodeCanyon