सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र को मौसम विज्ञान विभाग ने थोड़ी राहत देते हुए कहा कि इस मानसून राज्य में वार्षिक औसत से 27 प्रतिशत अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग क्षेत्रीय उप निदेशक कृष्णानंद होसलिकर ने उच्च-स्तरीय आपदा प्रबंधन की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित की गई बैठक में यह जानकारी दी। यह बैठक ठाणे के जिला मुख्यालय में आयोजित की गई थी। जिला सूचना विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अधिकारी ने यहां इस बात से भी अवगत कराया कि कोंकण क्षेत्र में इस साल बारिश वार्षिक औसत बारिश से 27.50 प्रतिशत अधिक होने की संभावना है। विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में जुलाई और अगस्त में भारी बारिश होने की संभावना है।