Surprise Me!

लेपाक्षी मंदिर के खंभे हवा में झूलते हैं, तो किसी पर टिके हैं गुंबद? I Lepakshi Temple

2019-09-20 42 Dailymotion

Lepakshi Temple- Ananthapur- andhra pradesh<br />भगवान शिव, विष्णु और वीरभद्र को समर्पित आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के लेपाक्षी मंदिर का चमत्कार यह है कि यहां के मंदिर के 70 से ज्यादा खंबे हवा में झूल रहे हैं। यह मंदिर हैंगिंग पिलर्स अर्थात हवा में झूलते पिलर्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। अंग्रेजों ने इस रहस्य को जानने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। मंदिर में आने वाले भक्तों का मानना है कि इन पिलर्स के नीचे से अपना कपड़ा निकालने से सुख-समृद्धि मिलती है।

Buy Now on CodeCanyon