kamakhya devi mandir - aasam<br />असम में ब्रह्मपुत्र और नीलांचल पर्वत के बीच स्थित गुवाहाटी (प्राग् ज्योतिषपुर) से लगभग 2 किलोमीटर दूर नीलांचल पर्वत पर निर्मित माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक इस भव्य कामाख्या मंदिर में माता के योनिरूप की पूजा होती है। यहां माता का योनिभाग गिरा था।