Surprise Me!

रिन्यू किया जाकिर नाइक के एनजीओ का लाइसेंस, चार अधिकारी निलंबित

2019-09-20 1 Dailymotion

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विवादित धर्मप्रचारक जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरए) लाइसेंस के नवीनीकरण में मदद करने वाले चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह कार्रवाई की। निलंबित किए गए अधिकारियों में ज्वाइंट सेक्रेटरी फारेन अफेयर्स, दो अंडर सेक्रेटेरी हैं और एक सेक्शन अफसर शामिल हैं। लाइसेंस को ऐसे वक्त में दोबारा जारी किया गया, जब ज़ाकिर की संस्था पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर हैं। जाकिर पर युवकों को भड़काने और पीस टीवी के जरिए वर्षों से देश और दुनिया में कथित तौर पर आतंक का पाठ पढ़ाने का आरोप है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक कैफे में हमले के संदिग्धों के ज़ाकिर से प्रेरित होने की बात सामने आने के बाद उनकी संस्था और उनके भाषण सवालों के घेरे में हैं। अधिकारियों पर आरोप है कि इसके बावजूद उन्होंने कथित इस्लामिक प्रचारक के स्वयंसेवी संगठन के नवीनीकरण में उसकी मदद की।

Buy Now on CodeCanyon