Surprise Me!

नहीं बनना मुझे नंबर वन

2019-09-20 4 Dailymotion

जहां बॉलीवुड के ज्यादातर कलाकार नंबर वन बनना चाहते हैं वहीं इरफान खान का कहना है कि मुझे नंबर वन नहीं बनना क्योंकि नंबर वन बनते ही हर तरह की फिल्म और भूमिका करने की आजादी छिन जाती है। फिर एक ही ढर्रे की फिल्में करना पड़ती हैं। इरफान के अनुसार वे 100 करोड़ या 200 करोड़ जैसे नंबर गेम में नहीं पड़ना चाहते हैं। अब दबी जुबां में लोग कहते हैं कि ऐसी बातें वहीं करते हैं जो नंबर वन नहीं बन पाते हैं।

Buy Now on CodeCanyon