Surprise Me!

बलूचिस्तान समर्थकों ने लगाए मोदी लव यू के नारे, बुगती ने कहा धन्यवाद

2019-09-20 1 Dailymotion

बलूच नेता बरहुमदाग बुगती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बलूचिस्तान की स्वतंत्रता का मुद्दा उठाने के लिए दिल से धन्यवाद कहा है। बुगती ने अपने इस संदेश में स्पष्ट कहा है कि 'हम न पाकिस्तान का हिस्सा थे, न हैं और न ही रहेंगे।' उधर लंदन के बाद जर्मनी में बलूच नेशनल मूवमेंट की शाखा ने आजादी के समर्थन में एक बार फिर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में में 'मोदी वी लव यू' के भी नारे सुनाई दिए। बुगती ने स्पष्ट कर दिया वो आजादी के मुद्दे पर किसी तरह की बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं। पाक सेना को बलूचिस्तान भी वैसे ही छोड़ना होगा जैसे उन्होंने 1970 में बांग्लादेश छोड़ा था।

Buy Now on CodeCanyon