Surprise Me!

बॉक्स ऑफिस पर ऐ दिल है मुश्किल हिट है या फ्लॉप?

2019-09-20 2 Dailymotion

ऐ दिल है मुश्किल की लागत मेकिंग, प्रचार और प्रिंट सहित 88 करोड़ रुपये है। फॉक्स स्टार स्टुडियो को यह 103 करोड़ रुपये में पड़ी है। मधुर संगीत, करण जौहर का रिकॉर्ड और अच्छी स्टार कास्ट के कारण फिल्म को प्रदर्शन के पूर्व ही अच्छी खासी रकम वसूल हो गई। 45 करोड़ रुपये में सैटेलाइट राइट्स, 19 करोड़ में संगीत के अधिकार और अन्य अधिकारों के बदले में दस करोड़ रुपये मिले। इस तरह से 74 करोड़ रुपये प्रदर्शन के पूर्व ही आ गए। बचे हुए 29 करोड़ रुपये के लिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का व्यवसाय करना था। फिल्म ने यह आंकड़ा हासिल कर लिया है अत: अब यह सुरक्षित हो गई है। थोड़ा मुनाफा भी कमा लिया है।

Buy Now on CodeCanyon