Surprise Me!

शहीदों की विधवाओं ने मांगे 180 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर

2019-09-20 0 Dailymotion

वर्ष 1999 में हुई करगिल की लड़ाई सहित अन्य मौकों पर देश की सरहद पर शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं ने भारत सरकार से उड़ी में शहीद हुए एक-एक सैनिक के बदले शत्रु के दस-दस सिर लाने के वादे को पूरा करते हुए 180 पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों के सिर कलम कर लाने की मांग की है। शहीद लांसनायक हेमराजसिंह की पत्नी धर्मवती एवं 1999 के शहीद सोरनसिंह की पत्नी कमलेश देवी, भवनपुरा के शहीद सुम्मेदसिंह की पत्नी सीमा सिंह एवं हाल ही में शहीद हुए झंडीपुर के बबलूसिंह की पत्नी रविता आदि ने सरकार से उड़ी में मारे गए शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हर एक शहीद के बदले दुश्मनों के 10-10 सिर लाने की मांग की है।

Buy Now on CodeCanyon